टोक्यो ओलंपिक: पहले राउंड में हारकर बाहर हुई सानिया और अंकिता की टेनिस डबल्स जोड़ी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला डबल्स टेनिस मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले राउंड में ही हार मिली है। इस हार के साथ ही उनका इस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है। यूक्रेन की जुड़वा बहनों नादिया और ल्यूदमिला किछेनोक ने 0-6 7-6(0) 10-8 से मुकाबले को अपने नाम किया है। मैच में अधिकतर समय तक भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा था, लेकिन अंत में मैच में उनके हाथ से निकल गया।