विक्टर एक्सेलसन ने जीता इंडोनेशिया ओपन खिताब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the star
ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन ने सिंगापुर के लो कीन यू को हराकर इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन पुरूष एकल खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एक्सेलसन ने 21-13, 9-21, 21-13 से जीत दर्ज की। लो ने हारने के बावजूद इतिहास रच दिया जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बन गए। इंडोनशिया के मार्कस एफ गाइडोन और केविन एस सुकामुजो ने युगल खिताब अपने नाम किया।
