
Image Credit: shortpedia
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 'मतभेद' लेकिन लड़ाई नहीं- रवि शास्त्री
jyoti ojha
News Editorटीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और वनडे-टी 20 टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच 'मतभेद' की बात मानते हुए कहा है कि दोनों खिलाड़ियों के नजरिए में अंतर है लेकिन दोनों के बीच टकराव जैसा कुछ नहीं है, 'टीम में जब 15 खिलाड़ी होते हैं तो ऐसा समय आता है जब नजरिया अलग होता है और हमें इसी की जरूरत है| मैं नहीं चाहता कि सभी एक ही बात बोलें |