कवर ड्राइव के मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर ने विराट कोकली को 0.1 फीसदी वोटों से हराया
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
हालिया आईसीसी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस पीढ़ी में कवर ड्राइव किसका अच्छा है, इसको लेकर लोगों से राय मांगी। वहीं आईसीसी की इस वोटिंग में कुल 260,143 लोगों ने मतदान किया जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर को 46% वोट मिले। वहीं भारतीय विराट कोहली 45.9% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा केन विलियमसन 7.1% के साथ तीसरे जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को सिर्फ 1.1% वोट ही मिले और वे चौथे स्थान पर रहे।