मैराडोना की 'हैंड ऑफ गॉड जर्सी' लेना चाहते हैं? खर्च करने होंगे लगभग 15 करोड़ रूपये
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
इंग्लैंड के खिलाफ लगाया हैंड ऑफ गॉड गोल को लगाने के दौरान मैराडोना ने जो जर्सी पहनी थी वह अब दो मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रूपये) में उपलब्ध हो सकती है। अमेरिका के खेलों के यादगार सामानों के एक्सपर्ट का कहना है कि मैराडोना की वह शर्ट लगभग 15 करोड़ रूपये में उपलब्ध हो सकती है। फिलहाल वह शर्ट इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित नेशनल फुटबॉल म्युजियम में देखने के लिए रखी गई है।