शर्मनाक बयान पर वकार युनिस ने मांगी माफी, कही ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
वकार युनिस ने हालिया कहा कि सबसे अच्छी बात जो रिजवान ने की, उसने माशाअल्लाह ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी वो भी हिंदुओं के बीच में खड़े होकर। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसपर लिखा था, 'वकार युनिस के कद के इनसान का ऐसा कहना, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है।' अब वकार ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि ये आवेश में आकर उन्होंने कहा था।
