वसीम अकरम बोले- मलिक कपड़े और जूते धुलवाते थे; मलिक का पलटवार- मैं स्वार्थी होता तो गेंदबाजी के मौके नहीं देता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
हालिया वसीम अकरम की बायोग्राफी 'सुल्तान' रिलीज़ हुई। जिसमें दिखाया गया कि तत्कालीन कप्तान सलीम मलिक उनसे कपड़े और जूते साफ करवाते थे। वे अकरम को मालिश करने को भी कहते थे। अकरम के आरोपों पर मलिक ने कहा- "मैंने वसीम को फोन किया था, लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। अगर मैं स्वार्थी होता तो अपनी कप्तानी में अकरम को टीम में शामिल नहीं करता। उसे गेंदबाजी के मौके नहीं देता।"
