वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड: पहले वनडे में 24 रन से जीता वेस्टइंडीज, ऐसा रहा मुकाबला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
वेस्टइंडीज ने जमैका में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 24 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शामराह ब्रूक्स (93) की बदौलत 269 रनों का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड कप्तान एंड्रयू बल्बिर्नी (71) की अच्छी पारी के बावूजद 245 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।