चेक रिपब्लिक की जोड़ी से हारीं विलियम्स बहनें, सेरेना का आखिरी ग्रैंड स्लैम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Divya Bharat
बहन वीनस विलियम्स संग विमेंस डबल्स कैटेगरी में कोर्ट में उतरीं 40 वर्षीया सेरेना विलियम्स यूएस ओपन में हारीं। यह सेरेना का आखिरी ग्रैंड स्लैम था। इसके बाद वह प्रोफेशनल्स टेनिस को अलविदा कहेंगी। सेरेना-वीनस को लूसी हेराडेका और लिंडा नोस्कोवा की जोड़ी ने 7-6 (5), 6-4 से हराया। यह किसी स्लैम में उनकी पहले दौर की चौथी युगल हार है। हालांकि, सिंगल्स मुकाबले में सेरेना तीसरे दौर में हैं।
