महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत और दीप्ति को बनाया गया कप्तान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Al Bawaba
महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 23 मई से पुणे में आयोजित होगा। पिछले संस्करण में खेलने वाली मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को इस बार किसी टीम में नहीं लिया गया। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हरमनप्रीत को सुपरनोवाज, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी टीम की कप्तानी मिली। पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था, जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने जीता था।
