वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड बैडमिंटन: जर्मनी को हराकर 13वें पायदान पर पहुंचा भारत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the hindu
विश्व जूनियर मिक्सड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जर्मनी को 4-1 से हराकर भारत 13वें पायदान पर पहुंचा। समरवीर और राधिका शर्मा ने यार्न श्लेवोट और यूलिया मेयर को हराया। पुरुष एकल में भरत राघव ने संजीवी पद्मनाभन वासुदेव को, महिला एकल में उन्नति हुड्डा ने सेलिन हुबश को, श्रीनिधी नारायण और उन्नति हुड्डा ने जूलिया मेयर और कारा साइब्रेट को हराया। जबकि अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर दूसरी ओर जोनाथन ड्रेस्प और सिमोन क्राक्स से हारे।
