रेसलर निशा दहिया की मौत की खबर गलत, वीडियो जारी कर बताया सच
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Instagram
बुधवार शाम को राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया की मौत की खबर आई थी. लेकिन यह खबर गलत है. खुद रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर फेक न्यूज का खंडन किया है. बता दें कि खबर आई थी कि हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर में सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी. जबकि उनकी मां को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है