WTA और ATP रैंकिंग: टॉप-10 से बाहर हुईं सेरेना, नंबर एक पर जमे हैं जोकोविच
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
23 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स WTA रैंकिंग की टॉप-10 से बाहर हो गई हैं। पुरुष वर्ग में विंबलडन का खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहते हुए 329 हफ्ते पूरे कर लिए हैं। ATP रैंकिंग रिलीज होने से पहले उन्होंने इस साल का अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इस साल तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच दूसरे स्थान पर मौजूद मेदवेदेव से लगभग 2,000 प्वाइंट आगे हैं।