x

गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव किए 46 फर्जी एप्स, 60 करोड़ लोगों ने कर रखा था डाउनलोड

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

सिक्योरिटी के लिहाज से हालहि में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुछ चीनी डेवलपर्स की ऐप को हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक, डेटा चोरी का खतरा मानकर गूगल ने DO Global नाम के एक चीनी ऐप डेवलपर की कुछ ऐप्स को रीमूव कर दिया है. DO Global की सभी ऐप्स 600 मिलियन तक डाउनलोड की गई हैं. इसके बावजूद भी Google ने इसकी 100 में से 46 एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है.