x

डाटा लीक मामला : भारतीय आईटी मंत्री की फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग को चेतावनी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: indiaconference.com

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैंब्रिज एनालिटिका को कथित तौर पर दुनिया भर के 5 करोड़ यूज़र्स के निजी डाटा लीक करने का आरोप फेसबुक पर लगा है| आरोप के तहत इस डाटा से कैंब्रिज ने वोटरों को प्रभावित कर ट्रम्प को फायदा पहुंचाया| इसी सिलसिले में फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग से पूछताछ हुई है. भारत की ओर से आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ज़ुकरबर्ग को ट्वीट कर चेताया कि भारत अपने किसी भी नागरिक के निजी डाटा के लीक होने की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा |