x

बाढ़ से लड़ने के लिये, जापान में बनी दुनिया की पहली 6 किमी लंबी सुरंग

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: bhaskar.com

अक्सर जापान में चक्रवाती तूफान आते रहते हैं. वहीं तेज बारिश की वजह से नदियां उफान मारने लगती हैं और बाढ़ की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे जन-धन दोनों की हानि होती है. इस समस्या से बचने के लिए टोक्यो में 6.3 किमी लंबी अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण किया गया है. बाढ़ के पानी को निकालने के लिए यह विश्व का पहला सिस्टम है. इस सुरंग में 500 टन के खंभे भी लगाए गए हैं ताकि सुरंग धंसे नहीं. इस सुरंग के निर्माण में 2 अरब डॉलर खर्च हुए हैं.