x

इंडियन रेलवे ने लंबा सफर छोटा करने के लिए ईजाद की नयी 'तकनीक'

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस समेत तेज गति वाली ट्रेनों में बिना अतिरिक्त व्यय के स्पीड बढ़ाने और यात्रा का समय कम करने के लिए एक नई टेक्नोलॉजी को ईजाद किया है. इंडियन रेलवे ने अपनी इस तकनीक का नाम 'पुल एंड पुश ऑपरेशन' रखा है. जिसका सफल ट्रायल 13 फरवरी को दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में कर लिया गया. इस दौरान यात्रा के समय में 106 मिनट की कमी आई. यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट है. इस तकनीक से इंजन हटाने और लगाने की दुविधा खत्म हो जाएगी.