
Image Credit: Twitter
ट्विटर ने बदला अपना डेस्कटॉप वर्जन का इंटरफेस
Gaurav Kumar
News Editorट्विटर ने कई दिनों तक डेमो जारी करने के बाद आखिरकार अपने डेस्कटॉप वर्जन का इंटरफेस बदल दिया है। ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन अब मोबाइल एप की तरह ही नजर आ रहा है, हालांकि कई यूजर्स को अभी नया इंटरफेस नहीं मिला है। डेस्कटॉप वर्जन में नेविगेशन बार अब आपको बायीं ओर मिलेगा। वहीं बुकमार्कस, लिस्ट, प्रोफाइल के लिए एक अलग मेनू मिल रहा है। दावा है कि नया इंटरफेस पहले के मुकाबले ज्यादा तेज होगा।