x

उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, गिरी जापान में

Shortpedia

Content Team

उत्तर कोरिया ने आज एक मिसाइल का फिर से परीक्षण किया है,जो कि जापान के होक्काइदो द्वीप के प्रशांत सागर में जा गिरी है। इस मिसाइल ने द्वीप से पूर्व की ओर करीब 3000 किमी की दूरी तय की है। मुख्य कैबिनेट सुगा ने उत्तर कोरिया के इस परीक्षण को गंम्भीर बताते हुए चेतावनी देते हुए कहा है की जापान इस जबाब में उचित कदम उठाएगा। इससे पहले शनिवार को उत्तर कोरिया ने तीन छोटी दूरी की मिसाइलों का अपने पूर्वी किनारे से परीक्षण किया था।