x

भारत-चीन तनातनी पर दलाई लामा ने दोहराया हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा

Shortpedia

Content Team

तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी पर एक प्यार भरा सन्देश देते हुए कहा है कि दोनों देशो को 'हिन्दी चीनी भाई-भाई ' की भावना को अपनाना चाहिए इसी से कोई समाधान संभव है युद्द किसी भी चीज़ का समाधान नहीं होता। दोनों देशों के बीच डोकलाम पर गतिरोध ज्यादा गंभीर मुद्दा नहीं है। इसे 'हिन्दी चीनी भाई-भाई ' की भावना से हल किया जा सकता है।