वाराणसी में आनंद कानन में बनेंगे 75 अमृत सरोवर, लाइट की व्यवस्था की जाएगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
काशी में आनंद देने के लिए 75 अमृत सरोवर बनेंगे। इसे लेकर सीएम योगी ने मॉनिटरिंग शुरू की। मार्किंग शुरू हो गई है। सरोवर की गहराई तकरीबन दो मीटर होगी। इनमें पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, मनरेगा कन्वर्जेंन्स, क्षेत्र पंचायत निधि और ग्राम पंचायत निधि से सरोवर की रिटेनिंग वॉल, चहारदीवारी, इंटरलॉकिंग, फूडकोर्ट, स्टोनपिचिंग, पैडल वोट, ग्रीन एरिया, फव्वारे लगाए जाएंगे। यहां प्रकाश की भी व्यवस्था की जाएगी।