x

चुनावी चंदे के दौरान बिना पैन विवरण के चंदा लेने में BJP सबसे आगे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में ADR ने रिपोर्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि पिछले 5 सालों में पार्टियों ने चुनावी चंदे के 20% हिस्से के बारे में EC को गलत पैन विवरण सूचना दी है. इन राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा BJP ने 281.55 करोड़ रुपये की राशि पैन विवरण के बिना ही घोषित की है. कांग्रेस ने 150.59 करोड़ रुपये की राशि और CPI ने 5.07 करोड़ रुपये की राशि बिना पैन विवरण के एकत्र की है.