x

साल 2021 तक यूपी में जारी हो जाएगा गाय और भैंसों के लिए आधार कार्ड

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

योगी सरकार राज्य में गाय और भैंसों की ईयर टैगिंग करने वाली है। इसमें हर पशु को 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा। यह आधार कार्ड जैसा है, जिसमें पशु की उम्र, लोकेशन, प्रजाति, ब्रीडिंग व टीकाकरण की स्थिति, दूध की मात्रा, कद-काठी, पशुपालक का नाम, आधार व फोन नंबर समेत कई जानकारी दर्ज हो रही है। 31 मार्च 2021 तक प्रदेश में सभी गोवंश व भैंस की ईयर टैगिंग करने का लक्ष्य है।