x

बोलीविया के राष्ट्रपति का इस्तीफा, जान को खतरा बता मेक्सिको से मांगी शरण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बोलीविया में इवो मोरालेस के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया। पूर्व राष्ट्रपति मेक्सिको चले गए हैं। उन्होंने कहा- उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्होंने वहां शरण मांगी है। राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पर कुछ सप्ताहों तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद मोरालेस ने रविवार को इस्तीफा दिया था। एनेज ने सीनेट पर अस्थाई कब्जा करके खुद को अगला राष्ट्रपति बताया।