x

रक्षा मंत्री ने किया 6,014 ऑफिस की क्षमता वाले 'थल सेना भवन' का शिलान्यास

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सेना के नए भवन का शिलान्यास किया। भवन का निर्माण 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस भवन में 6,014 ऑफिस बनाए जाएंगे। 'थल सेना भवन' कॉम्पलेक्स लगभग 39 एकड़ में फैला होगा। इस दौरान थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। इनमें 1684 सैन्य और सिविल अफसर के लिए होंगे, जबकि 4330 उप-कर्मचारियों के ऑफिस होंगे।