x

23 अवैध रोहिंग्याओं के दूसरा बैच म्यांमार भेजगी सरकार

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Aaj tak

अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले रोहिंग्याओं को लगातार म्यांमार भेजने का सिलसिला जारी है. भारत सरकार असम के साथ मिलकर 23 अवैध रोहिंग्याओं का दूसरा बैच उनके देश म्यांमार भेजने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ने 23 रोहिंग्याओं ने पहचान कर दी गई और अभी इन्हें असम के इलकों के कैंपों में रखा गया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एक बार इन सभी रोहिंग्याओं के घर के पते की पुष्टि होने के बाद म्यांमार सरकार इन्हें वापस लेने की अपील करेगी.