x

केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायमेंट की उम्र 60 से 58 नहीं की जाएगी: केंद्र सरकार

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

बुधवार को लोकसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से 58 साल नहीं की जाएगी. साथ ही कहा कि नियम 56 (जे), केंद्रीय सिविल सर्विस (पेंशन) नियम 1972 और अखिल भारतीय सेवा नियम 16(3) (संशोधित) 1958 के तहत सरकार किसी भी कर्मचारी को जबरिया रिटायर कर सकती है. इसके लिए 3 माह का नोटिस या भत्ता दिए जाने का प्रावधान है.