अमेरिका की यूएई को F-35 फाइटर जेट्स बेचने पर रोक, सऊदी अरब की आर्म्स डील होगी रिव्यू
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ट्रम्प काल के फैसले पलटते हुए बाइडन ने यूएई को F-35 फाइटर जेट्स बेचे जाने के फैसले पर अस्थायी रोक लगाई। सऊदी अरब को हथियार बेचे जाने के फैसले को भी रिव्यू किया जाएगा। यूएई को F-35 बेचे जाने पर अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया था। बाइडन प्रशासन ने साफ किया कि आर्म्स डील के सभी पक्षों को फिर से देखा जाएगा। इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा।