x

जॉनसन का दाव रहा कामयाब, ब्रिटेन में लेबर पार्टी को कई सालों बाद मिली करारी हार

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को हुए आम चुनाव के नतीजे आ चुके है। नतीजो से जाहिर होता है कि मामला एक तरफा रहा। जिसमें बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी (टोरी) को जबरदस्त बहुमत मिला। इसी के साथ ही लेबर पार्टी ने 1930 के बाद सबसे बड़ी पराजय झेली। 2016 के जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन का ईयू छोड़ना तय था। जनवरी के अंत तक ब्रिटेन ईयू से बाहर हो जाएगा।