x

जापान में सुसाइड केस में वृद्धि पर बनाया गया 'मिनिस्टर ऑफ लोन्‍लीनेस', पीएम Yoshihide Suga ने तेत्सुशी सकामोटो को सौंपी जिम्मेदारी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

कोविड19 महामारी के दौरान 11 साल में पहली बार देश में आत्महत्या की दर में वृद्धि के बाद जापान ने इस महीने 'Minister of Loneliness' अपना पहला मंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने इस महीने की शुरुआत में अपने मंत्रिमंडल में मिनिस्टर ऑफ लोन्‍लीनेस नियुक्त किया. इस मंत्रालय का मकसद अकेलेपन और नागरिकों में तनाव की स्थिति को दूर करना है. जापान के पीएम ने ये जिम्मेदारी तेत्सुशी सकामोटो को सौंपी है.