x

भारत-चीन की अपील पर International NGOs के लिए नई नीति बना रहा नेपाल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

नेपाल अपने यहां कार्यरत International NGOs के लिए नई नीति बना रहा है। जिसके मुताबिक, कोई भी NGO वो कार्यक्रम नहीं चलाएगा, जिसपर पड़ोसी देशों को ऐतराज होगा। भारत-चीन संबंधों के मद्देनजर बनी नीति के मुताबिक, भारतीय सीमा से सटे इलाकों में संचालित विदेशी फंड लेने वाले मदरसों की जांच होगी। नई नीति का प्रारूप सोशल वेलफेयर काउंसिल बना रही है। इसमें नए NGO रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रावधान भी होंगे।