x

मस्जिद हमले के हत्यारे का नाम कभी नहीं लेंगी न्यूजीलैंड की पीएम, जानिए क्या है वजह

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

क्राइस्टचर्च हमले के बाद मंगलवार को न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने गमगीन महौल में संसद सत्र की शुरूआत करते हुए यह संकल्प जताया कि 50 लोगों की जान लेने वाले हत्यारे का नाम कभी नहीं लिया जाएगा, ताकि उसे किसी भी तरह का प्रचार न मिल सके. उन्होंने कहा कि वह एक अपराधी है, एक आतंकवादी है और एक चरमपंथी है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिमों को अस्सलाम अलैकुम कहते हुए शांति का संदेश दिया.