x

दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने में नाकाम, NGT ने लगाया 50 करोड़ का जुर्माना

Shortpedia

Content Team
Image Credit: aamaadmiparty.org

DPCC दिल्ली की 62 बड़ी यूनिट्स पर प्रदूषण करने की रोक लगाने में नाकाम रही है,जिसके चलते नाराज NGT ने दिल्ली सरकार पर 50 करोड़ रु.का जुर्माना लगाया है. NGT के मुताबिक दिल्ली सरकार को हमने आदेश दिए थे जिसका सरकार ने पालन नहीं किया और DPCC ने नहीं बताया है कि इन यूनिट्स के बिजली और पानी का कनेक्शन कैसे दिया. दिल्ली -NCR में ठ़ंड आने लगी है और हवा जहरीली होती जा रही है, इसके चलते बदरपुर के थर्मल पावर प्लांट बंद कर दिए गए हैं.