x

परमाणु हथियार की रेस में पाकिस्तान निकला भारत से आगे

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Aaj tak

पाकिस्तान लगातार परमाणु हथियार बनाने पर जोर दे रहा है, जिसके चलते वह भारत से भी आगे निकल गया है. भारत परमाणु हथियार की रेस में 7वें नबंर पर है तो वहीं वह 6वे नबंर पर है. एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान के पास अभी 140 से 150 परमाणु हथियार है और साल 2025 तक 220 से 250 तक आंकड़ा पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वह परमाणु हथियार के मामले में दुनिया में 5वें नबंर पर पहुंच जाएगा. इस सब से भारत पर खतरा बढ़ता दिख रहा है, साथ ही अमेरिका भी चिंता में आ गया है.