x

सामने आए कर्ज़े में डूबे पाकिस्तान के कंगाली हालात, जानें कितना है कर्ज़

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान पर जितना कर्ज का बोझ है, उतनी 43 छोटे देशों की संयुक्‍त अर्थव्‍यवस्‍था है| पाकिस्‍तान पर इस समय करीब 105 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी कर्ज है जो अब तक का सर्वाधिक कर्ज़ है| IMF की 2018 रैंकिंग के मुताबिक भारत की जीडीपी 2.71 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है और भारत दुनिया की सातवीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है,वहीं पाकिस्‍तान इस रैंकिंग में 39वें स्‍थान पर है जिसकी कुल जीडीपी 0.31 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है|