x

चार दिवसीय यात्रा पर जमैका पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए जमैका पहुंचे भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद के किंग्स्टन के नॉर्मन मैनले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रियर एडमिरल एंटोनेट वेमिस-गोर्मन, गवर्नर-जनरल पैट्रिक लिंटन एलन, जमैका में भारत के उच्चायुक्त आर. मसाकुई और उनकी पत्नी जिगचारवॉन रूंगसुंग ने उनका स्वागत किया।