राहुल गांधी का श्रीनगर दौरा, खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर में रहेंगे, जहां पर उन्हें पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करना है।कांग्रेस नेता ने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका। राहुल गांधी ने हज़रतबल मस्जिद का भी दौरा किया। इसके अलावा वह गुरुद्वारा और शेख हमज़ा मखदूम की मज़ार पर जाएंगे। मंगलवार शाम को ही राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।