x

राज्यसभा से 'अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक', 2020 पारित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

राज्यसभा ने 'अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक', 2020 को पारित किया। लोकसभा ने 20 सितंबर को यह विधेयक पारित किया था। बकौल निर्मला सीतारमण, 'अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक' समाशोधन प्रणाली के बाहर द्विपक्षीय आधार पर दर्ज हुए वित्तीय अनुबंधों को शामिल करता है। यह वित्तीय नियामकों आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई आदि को सशक्त करेगा। वे योग्य वित्तीय ठेकेदार के रूप में इसके दायरे में अनुबंध को अधिसूचित करेंगे।