राम मंदिर निर्माण: 500 सालों में आए भूकंपों का लिया जा रहा जायजा, प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए मंदिर के तीन तरफ बन रही 12 मीटर गहरी दीवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
राम मंदिर 1,000 साल तक सुरक्षित रहे इसके लिए ट्रस्ट ने बीते 500 सालों के भूकंपों से हुए नुकसान का अध्ययन कराया है। मंदिर की नींव 80 फीट गहरी पत्थरों की दीवार से बनी है। इसके ऊपर भी डेढ़ मीटर की पत्थरों की रॉफ्ट ढाली गई है। अब इस रॉफ्ट के ऊपर सात लेयर में करीब 21 फीट ऊंची ग्रेनाइट पत्थरों की चट्टान बिछाई जा रही है। इसी मजबूत चबूतरे पर मंदिर का गर्भगृह बनेगा।