रूस ने डोनबास में हमले तेज किए, जेलेंस्की बोले, "जंग का परिणाम ही तय करेगा यूक्रेन का भविष्य"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: President gouva
यूक्रेन दौरे पर आए पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि जंग का परिणाम ही यूक्रेन का भविष्य तय करेगा। दूसरी तरफ रूस ने डोनबास में हमले तेज किए। यूक्रेन में नियुक्त एक रूसी अधिकारी आंद्रेई शेवचिक रविवार को एक हमले में घायल हो गए। आंद्रेई को यूक्रेन के शहर एनरहोदर का मेयर नियुक्त किया गया था।