x

पीएम बनते ही पहली महिला नेता का इस्तीफा, बजट प्रस्ताव में हारी मैग्डेलेना एंडरसन सरकार

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: hindian

स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने पद संभालने के कुछ घंटों बाद ही पद से इस्तीफा दिया। संसद में बजट प्रस्ताव पर उनकी सरकार हारी और दो पार्टियों की उनकी अल्पसंख्यक सरकार से एक दल अलग हो गया। उन्हें स्टीफन लोफवेन की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया था। एंडरसन ने कहा कि गठबंधन में जूनियर पार्टी ग्रीन पार्टी के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा।