तालिबान ने बदला अफगानिस्तान का झंडा, 102 साल में 18 बार बदला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news delivers
तालिबान हुकूमत ने अफगानिस्तान के पुराने ध्वज की मान्यता खत्म कर अपने काले सफेद झंडे को नेशनल फ्लैग की मान्यता दे दी है। इससे पहले 2013 में अफगान झंडे में बदलाव किया गया था। अब हर जगह पर सफेद रंग के तालिबान के झंडे का इस्तेमाल काले स्याही वाले इस्लामिक धर्मग्रंथ के साथ करना होगा, जिसमें लिखा है "कोई भगवान नहीं है लेकिन अल्लाह है, और मुहम्मद उसके पैगंबर हैं।"