x

ट्रिपल तलाक बिल बहुमत के साथ लोकसभा में पारित, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Flickr

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के 10वें दिन लोकसभा में तीन तलाक बिल पारित हो गया है.इस विधेयक के पक्ष में 245 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसके खिलाफ अपना वोट दिया. वहीं वोटिंग से पहले ही AIDMK और कांग्रेस वॉकआउट कर गए. वहीं सपा के सदस्यों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया. इस बिल के खिलाफ ओवैसी के 4 संशोधन प्रस्ताव सदन में खारिज कर दिए गए. वहीं खड्गे ने कहा कि यह बिल समानता के अधिकार और इस्लाम के खिलाफ है. यह समाज को तोड़ने वाला बिल है.