
Image Credit: Twitter
टीआरएस विधायक की नागरिकता रद्द, स्वामी बोले- क्या अगला नंबर राहुल का होगा?
01:40:00 PM, Thursday 21st of November 2019 | in politicsगृह मंत्रालय ने टीआरएस विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द की। गृह मंत्रालय ने तर्क दिया कि चेन्नामनेनी ने सही जानकारी छिपाकर सरकार को गुमराह किया। इसके चलते ही सरकार ने उनकी नागरिकता रद्द की। मामले में अब सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया कि टीआरएस विधायक की सदस्यता रद्द हुई। क्या अगला मामला राहुल गांधी का होगा? बता दें राहुल की नागरिकता पर सुब्रमण्यन कई बार सवाल कर चुके हैं।