जी-20 समिट में ट्रूडो और जिनपिंग के बीच हुई बहस, बेमन की मुलाकात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The globe and mail
जी-20 समिट में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य बहस हुई। जिनपिंग ने ट्रूडो से पूछा कि, "आपसे जो बातचीत होती है, वो मीडिया में लीक क्यों हो जाती हैं?" इस पर ट्रूडो बोले, "हम कुछ छिपाने में यकीन नहीं रखते, कनाडा में ऐसा ही होता है।" इस पर जिनपिंग भड़ककर बोले, "तो फिर ऐसा कीजिए कि बातचीत से पहले शर्तें तय कर लीजिए।"
