x

यमन में 7 भारतीयों समेत 12 लोगों की रिहाई का यूएन ने किया स्वागत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत हंस ग्रैंडबर्ग के उप प्रवक्ता फरहान हक ने हूती विद्रोहियों की हिरासत से सात भारतीय नाविकों सहित विदेशी नागरिकों की रिहाई का स्वागत किया है। भारत ने उन सात भारतीय नाविकों की रिहाई के लिए 25 अप्रैल को ओमान और अन्य संबंधित पक्षों को धन्यवाद दिया था, जिन्हें दो जनवरी से यमन में हूतियों ने अपनी हिरासत में ले रखा था।