x

ग्रामीण विकास मंत्रालय की इस योजना के तहत 2022 तक सबको छत देने का लक्ष्य

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

प्रधानमंत्री आवास योजना और उससे पहले आई योजनाओ से वंचित रह गए लोगो के लिए ग्रामीण मंत्रालय ने आवास प्लस योजना लांच की है| जिसके तहत 2022 तक सबको छत देने का लक्ष्य रखा गया है| जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए अब उत्तर प्रदेश में 34,31,916 लोगों ने आवेदन किया है। पंजाब से 1,30,698, हरियाणा से 2,01,704, महाराष्ट्र से 57,55,095 और पश्चिम बंगाल से 57,91,017, हिमाचल से 1,54,690 आवेदन आए हैं।