x

JCPOA से हटा अमेरिका, ईरानी राष्ट्रपति बोले- अमेरिका ने किया अन्य देशों का अपमान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (JCPOA) से हट गया है। जिसपर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी बोले- किसी देश का समझौते से बाहर निकलना दूसरे देश के लिए अपमान जैसा है। उन्होंने कहा-अमेरिका बिना किसी कारण और सऊदी अरब के दबाव के कारण जेसीपीओए समझौते से पीछे हटा है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए ईरान, जर्मनी, अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस के बीच जुलाई 2015 में JCPOA समझौता हुआ था।