x

हिंसाग्रस्त है सोलोमन द्वीप, राजधानी होनिआरा में दो दिन तक जारी रहा तनाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: stock adobe

सोलोमन द्वीप के पीएम मनासेह सोगावरे ने ताइवान से रिश्ते खत्म कर चीन से नाता जोड़ने के उनकी सरकार के फैसले को दंगों का कारण बताया और कहा कि इसके लिए विदेशी दखल जिम्मेदार है। बकौल सोगावरे, वे चीन से राजनयिक संबंध बनाने के सरकार के फैसले पर अडिग हैं और उन्होंने इसे हिंसा का एकमात्र कारण बताया। हिंसा के चलते राजधानी होनिआरा में दो दिन तक तनाव जारी रहा।