एयरपोर्ट पर लड़खड़ा कर चल रहा था बुजुर्ग, पुलिस चेकिंग में प्राइवेट पार्ट से निकली हैरान करने वाली चीज
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Pixabay
बुधवार को असम के डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग के चालचलन पर संदेह होने के कारण CISF अधिकारियों ने उसे रोक लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पेट से सोने की बिस्किट बरामद हुए. CISF के मुताबिक, चमन लाल मेहता नाम के बुजुर्ग व्यक्ति ने 1.5 किलो के 9 बिस्किट को गुदा द्वार से पेट में छिपाए थे और वह डिब्रुगढ़ से कोलकाता जा रही 206 इंडिगो प्लेन से जा रहा था. वहीं बिस्किट्स को दिल्ली पहुंचाना था.
